68 परिवारों को बांटी राशन किट
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। कल्जीखाल ब्लॉक के कुड़ी गांव में 68 परिवारों को भोले महाराज एवं माता मंगला व हंस कल्चरल सेंटर नई
दिल्ली के सहयोग से राशन वितरित किया गया। जिसमें गोकुल सिंह नेगी महामंत्री आदि शक्ति मां भुवनेश्वरी बिलखेत
का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ. प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल, मनीषा डंगवाल प्रधान कुड़ी गांव
आदि ने हंस फाउंडेशन का आभार जताया। राशन वितरण करने पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र राणा को कोरोना
योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।