7.5लाख की चरस के एक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। थाना पुलिस सोमेश्वर और एसओजी अल्मोड़ा की टीम को भारी मात्रा में अवैध चरस पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को सूचना पर एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी अपनी टीम एवं थानाध्यक्ष राजेंद्र सिह बिष्ट के नेतृत्व में थाना सोमेश्वर की पुलिस टीम ने संयुक्त चैकिंग के दौरान भैसड़गांव रोड में तहसील से सोमेश्वर बाजार को आने वाले पैदल आरसीसी मार्ग पर अभियुक्त दीवान सिंह भंडारी (38) पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम झनी, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर, हाल-निवासी नबावी रोड जोशी गार्डन थाना कोतवाली हल्द्वानी जिला नैनीताल को 7 किलो 546 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई चरस की अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग साढ़े सात लाख बताई जा रही है। इस घटना के संबंध में थाना सोमेश्वर में अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। थानाध्यक्ष बताया कि आरोपी से पूछताछ पर उक्त बरामद चरस अपने पैतृक गांव झूनी थाना कपकोट बागेश्वर से खरीदकर लाना एवं मोहल्ला गांधीनगर हल्द्वानी में बेचने के लिए ले जाना बताया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेंद्र सिह बिष्ट, एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी, एसआई मोहन सिह सौन, कांस्टेबल दीपक खनका, गोपाल गिरी, मनीष गोस्वामी शामिल रहे।