महेंद्रगढ़ , एजेंसी। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक स्कूल बस पलटने से 7 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में कई स्कूली बच्चे घायल हुए हैं. महेंद्रगढ़ जिले के कनीना उपमंडल के उन्हानी गांव के पास मोड़ पर जीएलपीएस कनीना स्कूल की बस पलटने से हादसा हुआ.
हरियाणा सरकार ने की मुआवजे की घोषणा: हरियाणा सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों को मुआवजा देने और घायल बच्चों का इलाज कराने का ऐलान किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसकी जानकारी दी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है. वहीं डीसी ने सरकार से स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की है.