नन्दादेवी राजजात की डोली के साथ एनएसएस का 7 दिवसीय शिवर हुआ समाप्त
चमोली)। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कलेज जोशीमठ का 7 दिवसीय एनएसएस के शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विद्यालय परिसार रविग्राम में हुआ। बालिकाओं ने समापन के अवसर पर नन्दा देवी राजजात डोली का सुन्दर मंचन कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम अधिकारी अनिता नौटियाल ने बताया कि 7 दिनों तक दिन रात चले इस शिवर में 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बताया कि शिविर के दौरान छात्राओं ने नपा जोशीमठ के कूडा प्रंधन प्लांट में जाकर जैविक एवं अजैविक कूडा सैग्रिगेसन एवं जैविक कूडे से कैसे उपयोगी खाद बनाई जा सकती है, को सीखा। इसके अतिरिक्त नगर के विविध वार्डों के 60 घरों का सर्वे कर वहां पर स्वच्छता, जैविक कूडा प्रबंधन, नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा, साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण आदि की जानकारियां दी व लोगों से इस विषय पर परिचर्चा भी की। 7 दिनों तक शिविर में कार्य करने पर अमिशा नेगी को प्रथम, आरती शाह को द्वितीय व नीलम को तृतिय पुरस्कार दिया गया। समापन अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गीत, लक्ष्य गीत, गढवाली नृत्य, नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत किए।समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जगदीश टम्टा एनएसएस जिला सममन्वयक चमोली, प्रधानाचार्य उर्मिला बहुगुणा, परशुराम खंडूडी, सीमा देवी, रीना देवी, नन्दा दत्त सिलोडी, अंजना देवी, सुमिता राणा आदि मौजूद रहे।