7 दिवसीय वर्चुअल फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला का हुआ समापन
अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में सात दिवसीय वर्चुअल फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला का समापन हो गया है। समापन में बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. कुमकुम रौतेला ने कहा कि इससे उच्च शिक्षा में गुणवत्तापरक सुधार में अमूलचूल परिवर्तन संभव हैं। फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय गढ़वाल, पीजी कालेज हल्द्वानी व महाविद्यालय भतरौंजखान के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला में विभिन्न प्रातों से 43 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने उच्च शिक्षा में फैकल्टी के विकास व गुणवत्तापरक शिक्षा, शोध के लिये अनेकों सुझाव रखते हुये इंटरनेट की भूमिका को अहम बताया। समापन मौके पर उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. कुमकुम रौतेला ने वर्तमान परिपेक्षय में इस तरह की कार्यशालाओं की सार्थकता पर पर प्रकाश डालते हुये कहा आज गुणवत्तापरक शोध के लिये कम्प्यूटर का प्रयोग अनिवार्य हो जाता है। उन्होने कहा इंटर के माध्यम से गुणवत्तापरक शोध व अध्ययन, अध्यापन कार्य में आसानी हो रही है। कार्यक्रम का संचालन डा. उर्वशी पांडे ने किया। समापन मौके पर इंदु खण्डूरी, बीआर पंत, प्रेम प्रकाश, गोविंद पाठक, शैलेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।