गोकशी करने में 7 लोगों पर मुकदमा, एक गिरफ्तार

Spread the love

रुड़की। पुलिस ने गोकशी में सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुखबिर ने बीती रात लक्सर में लादपुर कलां गांव के पास सोलानी नदी के किनारे गोकशी होने की सूचना गोवंश संरक्षण स्क्वायड को दी। इस पर स्क्वायड के दरोगा शरद सिंह, सिपाही प्रवीण सैनी, राजेंद्र, बृजकिशोर, पूरन दानू व दीवान सिंह की टीम ने मौके पर दबिश दी। दबिश में वहां सात लोग गोकशी करते मिले। पुलिस को देखकर उनमें से छह तो फरार हो गए, जबकि एक आरोपी मेहरबान पुत्र इदरीस निवासी लादपुर कलां को पुलिस ने पकड़ लिया। मौके से करीब 270 किलो प्रतिबंधित मांस, काटे गए गोवंश के खुर व सिर, कुल्हाड़ियां, तराजू आदि बरामद हुए। पुलिस की सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी लक्सर ड़ विरेंद्र सिंह ने बरामद मांस का नमूना सील करने के बाद बाकी को वहीं दफन कराया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मेहरबान के अलावा लादपुर कलां के जावेद उर्फ विधायक उर्फ नेता पुत्र जाहिद व सत्तार पुत्र महबूब, जैनपुर मतलूबपुरा, लक्सर के शमीम उर्फ सिम्मा पुत्र इकबाल व नौशाद पुत्र इरशाद तथा जौरासी जबरदस्तपुर लंढौरा के आसिफ पुत्र मतलूब और मुनीर पुत्र वहीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *