सात सितम्बर तक कराये पंजीकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी द्वारा घरेलू क्रिकेट सीजन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि सात सिम्बर निर्धारित की गई है। एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों से उक्त तिथि तक पंजीकरण कराने की अपील की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवीर बिष्ट ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देशानुसार घरेलू क्रिकेट सीजन के लिए पंजीकरण सात सितम्बर तक किया जा सकता है। सभी खिलाड़ी सीएयू द्वारा पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 7 सितम्बर तक अपना पंजीकरण करा लें। खिलाड़ी पंजीकरण के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी के कंडोलिया, पौड़ी स्थित कार्यालय, पदमपुर स्थित कैम्प कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि सितम्बर माह में पौड़ी डिस्ट्रिक्ट लीग के सीनियर वर्ग का फाइनल कराया जाएगा। अन्य आयु वर्गों में पुरूष व महिला के ओपन ट्रायल होगें। सीएयू द्वारा बीसीसीआई की गाइडलाइंस को उत्तराखण्ड में भी लागू किया गया है। जिसके अनुसार पौड़ी डिस्ट्रिक में क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट एसोसिशन ऑफ पौड़ी से पूर्व स्वीकृति लेना आवश्यक होगा। पौड़ी डिस्ट्रिक में बिना क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी की स्वीकृति के आयोजित टूर्नामेंट में खेलने पर पंजीकृत खिलाड़ी पर दो साल का प्रतिबन्ध लग सकता है।