मद्महेश्वर-पांडवशेरा ट्रैक पर फंसे 7 ट्रैकर्स, मौसम बना रेस्क्यू में बाधक
रुद्रप्रयाग। मद्महेश्वर-पांडव शेरा ट्रेक पर सात ट्रैकर फंसने की खबर के बाद एसडीआरएफ की टीम सर्च एंड रेस्क्यू के लिए पांडव शेरा पहुंच गई है। शनिवार को मौसम खराब रहने के बाद भी टीम द्वारा खोजबीन जारी रही। बताया जा रहा है कि ट्रैकरों के साथ रांसी के स्थानीय लोग भी शामिल है। शनिवार को एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना मिली कि 7 ट्रैकर्स पांडव शेरा ट्रैक पर ट्रैकिंग के दौरान लापता हो गए हैं। जिनके पास भोजन व पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिन्हें मदद की आवश्यकता है। पुलिस उप महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिद्घिम अग्रवाल द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित रेस्क्यू के लिए नागरिक उड्डयन विभाग से चपर की व्यवस्था करते हुए त्वरित रेस्क्यू के लिए आदेशित किया गया। एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा के दिशा निर्देशन में एसडीआरएफ की हाई एल्टीट्यूट रेस्क्यू टीम त्वरित रेस्क्यू के लिए जरूरी रेस्क्यू उपकरणों व सेटेलाइट फोन के साथ सहस्त्रधारा हेलीपैड से चपर द्वारा पांडव शेरा ट्रैक के लिए रवाना हो गई है। टीम ने पांडव शेरा रूट पर सर्च एंड रेस्क्यू अपरेशन शुरू कर दिया है। इधर, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि मद्महेश्वर से पांडवशेरा होते हुए 3 दिन का ट्रैक है जिस पर 7 ट्रैकरों फंसने की सूचना है। बताया गया कि बर्फबारी और मौसम खराब होने की वजह से वह ट्रैक नहीं कर सके। एसडीआरएफ की टीम सर्च एवं रेस्क्यू के लिए पांडवशेरा पहुंच गई है। एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सात में चार लोग स्थानीय गांव के हैं। जबकि तीन ट्रैकर बाहर के हैं। जिनकी अभी जानकारी जुटाई जा रही है।