किताब कौतिक में पढ़ने को मिलेंगीं 70 हजार किताबें

Spread the love

हल्द्वानी(आरएनएस)। किताब कौतिक के अवसर पर गुरुवार को जिले के 12 विद्यालयों में कॅरियर काउंसिलिंग की गई। विद्यालयों में आयोजकों ने विद्यार्थियों को किताबों और रोजगार के संबंध में जानकारी दी। शुक्रवार को ग्राफिक एरा भीमताल परिसर में किताब कौतिक का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। मेले में 70 हजार से अधिक किताबें उपलब्ध रहेंगी। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में प्रोफेसर पुष्पेश पंत, शेखर पाठक, पद्मश्री यशोधर मठपाल, अनूप शाह, उमा भट्ट, नवीन जोशी, अशोक पांडे, ड़ सुवर्ण रावत, हिमांशु जोशी, प्रहलाद मेहरा, घुघुति जागर टीम, राजेश भट्ट, हर्ष, बीएस कालाकोटी, प्रसिद्घ लोक गायक उप्रेती बहनें मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जीबी पंत जीआईसी भवाली, जीजीआईसी भवाली, उमावि मेहरा गांव, लीलावती पंत जीआईसी, हरमन माइनर भीमताल, जीआईसी नौकुचियाताल, जीआईसी अमिया, ओएसिस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, सिंथिया पब्लिक स्कूल, अरम स्कूल और एमबीपीजी हल्द्वानी में विद्यार्थियों को किताब कौतिक से जुड़ी पर्यटन, रचनात्मक लेखन, अभिनय रंगमंच, रचनात्मक लेखन सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *