कोविशील्ड की 7हजार डोज अल्मोड़ा पहुंची
अल्मोड़ा। जिले में युवाओं के टीकाकरण पर मंडरा रहे संकट के बादल छटने की उम्मीद जग गई है। युवाओं के टीकाकरण के लिए जिले को मिले सात हजार टीके की डोज शुक्रवार को अल्मोड़ा पहुंच गई है। वैक्सीन की खेप पहुंचने के बाद इसे जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में भेज दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अब शनिवार से पूर्वत युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते 10 मई से शुरू हुए युवाओं के टीकाकरण अभियान में टीके की कमी से संकट गहरा गया था। टीका नही होने से युवाओं के लिए खोले गए 17 केंद्रों में से अधिकतर बंद पड़ गए थे। आलम यह था कि बीते बुधवार जिले में युवाओं को कही भी टीका नही लग सका। जबकि गुरुवार और शुक्रवार को केवल दो केंद्रों में युवाओं का टीकाकरण हो सका। इनमें भी केवल 40-40 युवाओं को ही टीका लगा। इधर अब सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए आंवटित कोविशील्ड की सात हजार डोज शुक्रवार को अल्मोड़ा पहुंची गई है। टीके के अल्मोड़ा पहुंचने के साथ ही विभिन्न केंद्रों को वैक्सीन भेजी गई। अब शनिवार को 14 केंद्रों में टीकाकरण हो सकेगा। वहीं 45 से अधिक उम्र के लोगों का नियमित टीकाकरण संचालित रहा।