नि:शुल्क शिविर में 72 मरीजों के कराई जांच
श्रीनगर गढ़वाल : वल्र्ड ओरल हेल्थ डे पर बेस चिकित्सालय में दंत रोग विभाग में नि:शुल्क डेंटल ओपीडी का आयोजन किया गया। ओपीडी में 72 से अधिक मरीजों ने अपने दांतों की जांच कराई। जबकि 57 मरीजों ने नि:शुल्क हाईजीन प्रोसेस (स्केलिंग) ट्रीटमेंट कराया। वल्र्ड ओरल हेल्थ डे पर दांतों की सफाई से लेकर दांतों की सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए लगाये गये कैंप की लोगों द्वारा सराहना की गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने कहा कि वर्ड ओरल हेल्थ डे पर अस्पताल में नि:शुल्क कैंप लगाया गया, जिसमें दूर दराज से लोगों ने पहुंचकर दांतों की सफाई व दांतों की सुरक्षा के संदर्भ में डॉक्टरी परामर्श लिया। इस मौके पर संजय सिंह, नीलम आदि ने सहयोग दिया। (एजेंसी)