दो दिवसीय शिविर में 726 मरीजों ने कराई जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : हंस हंस फाउंडेशन जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोलीसैंण सतपुली में दो दिवसीय जनरल सर्जरी शिविर में पहले दिन 351 व दूसरे दिन 375 कुल 726 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
अस्पताल की डिप्टी मैनेजर प्रीति बिष्ट ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में जनरल सर्जन डा. अरुणेश दुबे व डा. मयंक सिंह द्धारा हर्निया, पाइल्स, पथरी, स्तन कैंसर, शरीर में गांठ, एवं पेट से संबंधित जुड़ी बीमारियो के कुल 726 मरीजों का परीक्षण किया। दोनों दिन कुल 185 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। जिनका दूरबीन विधि से अस्पताल में ऑपरेशन किया जाएगा। दो दिवसीय शिविर में 308 मरीजों का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एक्सरे खून की जांचे की गयी व नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।