विकासनगर()। विकासनगर क्षेत्र में लगातार हो रही सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली विकासनगर पुलिस ने लगातार दो दिन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 74 वाहन चालकों का चालान किया गया। पांच दोपहिया वाहनों को सीज किया गया। इसमें से मोडिफाइड साइलेंसर में एक, रैश ड्राइविंग में पांच, बिना हेलमेट के 16, तीन सवारी पर 32 वाहन चालकों के चालान किए गए। पुलिस ने चालान के रूप में आठ हजार रुपये वसूले। विदित है कि पछुवादून में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इसे देखते हुए एसएसपी ने चेकिंग के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली विकासनगर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर रैश ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग और मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ दो दिन तक अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो दिन में 74 लोगों के चालान किए गए। पांच वाहनों को सीज कर आठ हजार रुपये चालान वसूला गया। कोतवाल विनोद गुसाईं ने कहा कि इस दौरान 64 चालान कोर्ट को भेजे गए। कहा कि अभियान लगाचार जारी रहेगा।