जिला योजना समिति की बैठक में अल्मोड़ा जनपद के लिए 7475.70 लाख धनराशि अनुमोदित-
अल्मोड़ा। जिला योजना समिति की बैठक विकास भवन सभागार में जनपद प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7475.70 लाख रुपये (5715.70 लाख सामान्य, 1737.30 लाख एससी एवं 22.70 लाख रुपए एसटी) की जिला योजना को अनुमोदित किया गया। बैठक में जिला योजना समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने विभागों को आवंटित धनराशि पर सहमति जताई। इस वित्तीय वर्ष में 1461 लाख रुपए लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान के लिए रू. 1291 लाख, प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग के लिए 499.45 लाख रुपए, पर्यटन विभाग के लिए 399 लाख रुपए, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रू. 382 लाख, पेयजल निगम रू. 540 लाख, कृषि विभाग के लिए 340 लाख रुपए, 380 लाख रुपए शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के लिए धनराशि अनुमोदित की गई है। इस बार जिला योजना में पिछले वर्ष 2023-24 (6919.49 लाख रुपए) की जिला योजना के सापेक्ष लगभग 08 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। जिस पर जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही जनपद की जनसांख्यिकी एवं भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार जिला योजना का बजट बढ़ाने की बात कही गई। बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भी प्रतिभाग किया। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने जिला योजना वर्ष 2024-25 की विभागवार आवंटित की गई धनराशि का प्रस्तुतीकरण किया। साथ ही उन्होंने जिला योजना से संबंधित विविध प्रावधानों पर प्रकाश डाला। बैठक में जनपद प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी प्रस्ताव विभागों को प्राप्त हुए हैं, उन्हें जिला प्लान में शामिल कार्य हुए त्वरित एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें एवं जिला योजना की धनराशि को जनपद के विकास के लिए ही खर्च किया जाए। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि सरकार का मंतव्य अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति के विकास के लिए है, इसलिए उनकी सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए एवं गुणवत्ता के साथ जिला योजना का पैसा खर्च करें। इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी विधायकों एवं सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को सदन में रखा तथा उस पर त्वरित कार्यवाही की मांग की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने सभी विभागों को आपसी समन्वय तथा जनप्रतिनिधियों से तालमेल रखकर कार्यों को करने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की समस्या भी सदन में रखी। जिसके निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। बैठक में विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।