75 लोगों ने ग्रहण की आम आदमी पार्टी की सदस्यता
आम आदमी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा के नेतृत्व में ली सदस्यता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मंगलवार को कोटद्वार विधानसभा के शिवपुर क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा के नेतृत्व में 75 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने वाले नए कार्यकत्र्ताओं ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
शिवपुर में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा ने कहा कि दिल्ली में जिस प्रकार प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली हर माह फ्री है और 20 हजार लीटर पानी तक का कोई बिल नहीं आता है। यहीं मॉडल उत्तराखंड में भी लागू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता भी अब आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में लाना चाहती है। 2022 के विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभाओं में मजबूती से आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त होगा। इस मौके पर सह संगठन मंत्री सुबोध मंमगाई, सुभाष चाल्र्स, नौमी चाल्र्स, डा. वीरेंद्र सिंह, डा. सुषमा सिंह, कुमारी शिवानी, सुनील कुमार के अलावा गुड्डी देवी, संतोष, सीमा, वसंती देवी, मुन्नी, ममता, चंद्रकांता आदि मौजूद थे।