शिविर में 75 लोगों ने किया रक्तदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : तेलीपाड़ा स्थित आरपी पब्लिक स्कूल में हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट एवं आधारशिला समूह के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 75 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह ने किया। उन्होंने रक्तदान को महान कार्य बताते हुए कहा कि रक्तदान से हम अन्य लोगों की जान बचा सकते हैं। हिमालयन अस्पताल के ब्लड बैंक पीआरओ सुधीर जोशी, डा. तुषार भारद्वाज, दर्शन पैन्यूली व राजीव सोलंकी की टीम ने रक्तदाताओं का पंजीकरण और रक्त एकत्र किया। मौके पर आधारशिला समूह के दलजीत सिंह को रक्तदान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान भुवनेश्वर बौंठियाल, सोनल डोबरियाल, हिमांशु बिष्ट, सुशील रावत और मुकेश रावत आदि मौजूद रहे।