जयन्त प्रतिनिधि।
थलसैंण : नगर पंचायत थलीसैंण में हंस फाउंडेशन सतपुली द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 75 लोगों ने जांच कराई। इस दौरान लोगों को नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई।
हंस फाउंडेशन सतपुली द्वारा हर माह स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत नगर पंचायत थलीसैंण में आयोजत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 75 लोगों की जांच की गई। जिसमें से 12 मरीजों को सतपुली हंस फाउंडेशन अस्पताल ले जाने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई। इस अवसर पर डा. राजदीप नेगी, डा. रनधीर, साक्षी पंवार, नीरज भंडारी, बालम भंडारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से स्वयं सेवी अमिता देवी आदि मौजूद थे।