बलुवाकोट में दुकान से पकड़ी 750 ग्राम चरस
पिथौरागढ़। सीमांत में खाद्य सामाग्री के साथ ही दुकानों से चरस जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। बलुवाकोट में पुलिस और एसओजी की टीम ने एक दुकान से भारी मात्रा में चरस पकड़ी है। बताया जा रहा है कि आरोपी दुकानदार दुकान से ही चरस बेचा करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। शुक्रवार को मूखबिर की सूचना पर बलुवाकोट थानाध्यक्ष संजीव कुमार और एसओजी प्रभारी हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में बेनिया गांव के समीप स्थित एक दुकान में छापेमारी की। जांच के दौरान दुकान से 750 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उक्त दुकानदार नैन सिंह के खिलाफ भादवि की धारा 8ध्20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीत किया है। एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि सीमांत को ड्रग फ्री बनाने को आगे भी अभियान जारी रहेगा। टीम में हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, अशोक सिंह बुदियाल, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सुयाल, चालक जगत सिंह अधिकारी शामिल रहे।