जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : विकासखंड थलीसैंण में हंस फाउंडेशन सतपुली द्वारा नेत्र शिविर लगाया गया। शिविर में 76 लोगों ने जांच कराई। शुक्रवार को आयोजित नेत्र शिविर में हंस फाउंडेशन सतपुली की टीम ने 76 लोगों की नि:शुल्क जांच कर दवाईयांं वितरित की। इस दौरान जरूरत मंद लोगों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए। हंस फाउंडेशन की ओर से माह में दो बार थलीसैंण में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में आंखों की जांच कर चयनित लोगों का सतपुली बांघाट में सफल ऑपरेशन किया जाता है। शिविर में डॉ. वीपी चीमा, जनरल फीजिशियन आयुष नेगी, सूरज, त् विकास हिंदवाण ने लोगों की जांच की।