थल और तेजम में 77एमएम बारिश
पिथौरागढ़।जनपद के तेजम और थल में बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में थल 42 व तेजम 35 कुल दोनों क्षेत्रों में 77 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा कनालीछीना में नौ, डीडीहाट में छह व धारचूला दो एमएम बारिश हुई है। अन्य क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है।