केदारनाथ में 77565 तो बदरीनाथ में 38840 यात्रियों ने किए दर्शन
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में खासा उत्साह है। खराब मौसम के बाद भी यात्री लगातार दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। विशेषकर केदारनाथ के प्रति यात्री मौसम की परेशानियों के बाद भी धाम पहुंच रहे हैं। अब तक दोनों धामों में कुल 116405 यात्रियों ने दर्शन किए हैं। 25 अप्रैल से बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद बड़ी संख्या में यात्री धाम पहुंच रहे हैं। अब तक केदारनाथ में 77565 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं जबकि बदरीनाथ में 38840 यात्री दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को भक्तों के दर्शन के लिए खुले थे। यहां यात्री उत्साह के साथ दर्शनों को आ रहे हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि दोनों धामों की यात्रा को लेकर यात्रियों में अच्छा उत्साह बना है। यात्री लगातार धामों में दर्शन के लिए आ रहे हैं। केदारनाथ में मौसम खराब होने के बाद भी यात्री अच्छी संख्या में दर्शनों को पहुंच रहे है। बीकेटीसी का पूरा प्रयास है कि तीर्थयात्रियों की हर समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें अच्टे दर्शन के साथ ही अच्छी सुविधाएं मिले इसके लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।