चमोली में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

Spread the love

प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ध्वजारोहण कर, परेड की सलामी ली
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : जनपद में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को पूरे हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रात: काल के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरियां निकाली गईं, वहीं जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों एवं विभागीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए गए।
मुख्य कार्यक्रम पुलिस मैदान, गोपेश्वर में आयोजित किया गया, जहां पुलिस विभाग द्वारा भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों को दर्शाया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के लागू होने का गौरवशाली दिवस है। यह दिन हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान तथा संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता का स्मरण कराता है, जिनके प्रयासों से आज भारत एक सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान समानता, न्याय, स्वतंत्रता और भाईचारे जैसे मूल मूल्यों पर आधारित है और इन मूल्यों को आत्मसात कर हम एक समावेशी, सशक्त एवं विकसित समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टमटा, नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर संदीप रावत, नगर पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग गणेश शाह, भाजपा जिला महामंत्री अरुण मैठाणी एवं विनोद कनवासी, जिलाधिकारी गौरव कुमार, पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश सहित जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

ग्राम विकास विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान कर्तव्यनिष्ठा, कानून व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उपनिरीक्षक नवनीत भंडारी, संजय नेगी एवं मानवेंद्र गोसाईं को सम्मानित किया गया। वहीं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्वाती बड़वाल, सरोजिनी, भावेश तिवारी, राज, नवीन, श्रेय किमोठी एवं हुजैफा नाज को पुरस्कृत किया गया। बहादुरी के लिए देवेश प्रसाद मलेठा, पंकज कुमार, आरव, दिव्या एवं दीपिका को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त कोषागार विभाग के कार्मिकों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई विभागीय झांकियों में ग्राम विकास विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार एवं उद्यान विभाग की झांकी को द्वतीय और स्वास्थ्य विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *