देहरादून। शिव सेना मुख्यालय पर शिव सैनिकों ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। शिव सेना राज्य प्रमुख गौरव कुमार से ध्वजारोपण कर सभी को संबोधित किया।उन्होंने सभी को 77 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी एंव कहा की इस गौरवशाली अवसर पर आइए हम सब मिलकर अपने संवैधानिक मूल्यों को सुरक्षित एंव राष्ट्र की अखंडता को सूत्रूँ करने का संकल्प ले। नन्ने मुन्ने बच्चो ने देशभक्ति के गीत गाये, साथ ही मार्शल आर्ट्स की प्रस्तुति भी कीगयी।इस अस्वसर पर शिवम गोयल, रोहित बेदी, विकास मल्होत्रा, कविता आहुजा, अभिनव बेदी, इक्विंद्र सिंह , आनंद बडोनी, टीना आहुजा, अक्षय शर्मा, कृष्णा बेदी, सुभनीश शर्मा आदि मौजूद रहे।