डीएम प्रतीक जैन ने किया ध्वजारोहण, अधिकारों को कर्तव्यों के पालन का दिलाया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग में गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास, उत्साह एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित हुआ। परेड में पुलिस टुकड़ियों, एनसीसी कैडेट्स, एसडीआरएफ, जिला पूर्ति विभाग, जिला कृषि विभाग, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह का ध्यान आकर्षित किया। परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टुकड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।
प्रात: 8 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जिला अस्पताल से रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार होते हुए पेट्रोल पंप तिराहा तक भव्य प्रभात रैली निकाली गई। रैली में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत छात्र-छात्राओं, आमजन, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयं सेवकों सहित विभिन्न वर्गों की सहभागिता रही। प्रतिभागियों ने तिरंगा लहराते हुए राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए। रैली के माध्यम से आमजन को यूसीसी (समान नागरिक संहिता) के संबंध में भी जागरूक किया गया। तत्पश्चात जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी प्रतीक जैन द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लें तथा राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजेंद्र गोस्वामी, नगर पालिका अध्यक्ष रुद्रप्रयाग संतोष रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, उप वन संरक्षक रजत सुमन, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सोहन सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।