जनपद में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जनपद के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों और सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पौड़ी में स्वतंत्रता दिवस के मौके विभिन्न स्थानों पर विद्यालयी छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयं सेवियों की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महापुरुषों को नमन करते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदोरिया ने कहा कि देश को बडे संघर्षों, प्रयत्नों और बलिदानों के बाद आजादी मिली है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमूल्य बलिदान को याद कर हम सबको आजादी के महत्व को समझना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी एक अधिकार के साथ एक दायित्व भी है। सभी लोग पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्मठता के साथ अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करेंगे और भारत के नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के इस पर्व पर हम सब विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लेकर चलें। ताकि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सपना पूर्ण हो सके। इस मौके पर अधिकारी, कर्मचारियों सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *