देहरादून। जमीन दिलाने के नाम पर फर्जी पॉवर ऑफ आटर्नी से लाखों रुपये ठगने और बाद में समझौते के नाम पर पहले से बिकी हुई जमीन दोबारा बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी, उसके बेटे और एक अन्य सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि नसरीन शफीक निवासी पुरानी तहसील, रुड़की (हरिद्वार) ने तहरीर दी। बताया कि वर्ष 2010 में उन्होंने देहरादून में मकान बनाने के लिए जमीन की तलाश की थी। इस दौरान उनका संपर्क रौनक अली निवासी निकट कारगी चौक देहरादून से हुआ। रौनक अली ने खुद को बिजनौर निवासी विनोद कुमार की जमीन का पंजीकृत प्रतिनिधि बताते हुए कारगी ग्रांट में 1500 वर्ग फीट जमीन दिखाई। सौदा आठ लाख रुपये में तय हुआ और पीड़िता ने पूरी रकम का भुगतान कर दिया। 19 जून 2010 को रौनक अली ने जमीन की रजिस्ट्री भी कर दी। जब पीड़िता ने कब्जे की मांग की तो आरोपी टालमटोल करने लगा। जांच करने पर पता चला कि सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में रौनक अली के नाम कोई मुख्तारनामा दर्ज ही नहीं था। ठगी का अहसास होने पर जब पीड़िता ने पैसे वापस मांगे तो रौनक अली ने पांच लाख रुपये का चेक दिया। वह बैंक में बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़िता के पति ने रुड़की कोर्ट में चेक बाउंस का मुकदमा दायर किया। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए रौनक अली ने माफी मांगी और अपनी गलती सुधारने के नाम पर दूसरी जगह जमीन देने का प्रस्ताव रखा। आरोपी ने अपने परिचित संजय शर्मा के साथ मिलकर सुद्धोवाला, विकासनगर में 150 वर्ग गज जमीन दिखाई। समझौता करते हुए 20 जनवरी 2017 को संजय शर्मा के माध्यम से यह जमीन नसरीन के नाम रजिस्टर करवा दी गई। इस दौरान रौनक अली ने जमीन की चारदीवारी के नाम पर अपने बेटे शहबाज अली को 50 हजार रुपये नकद भी दिलवाए। पीड़िता जब सुद्धोवाला वाली जमीन का दाखिल-खारिज कराने तहसील पहुंची तो वहां एक और बड़ा खुलासा हुआ। पता चला कि जिस जमीन की रजिस्ट्री संजय शर्मा और रौनक अली ने करवाई है, उसे मूल जमीन मालिक पहले ही किसी और को बेच चुका था। दो बार धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में गुहार लगाई। पुलिस को दी तहरीर पर में बताया कि उनसे कुल 8.50 लाख रुपये ठगे गए। आईजी रेंज कार्यालय में शिकायत पर गुरुवार को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने रौनक अली, उसके बेटे शहबाज अली और संजय शर्मा निवासी प्रेमपुर माफी, कौलागढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।