कोविड के चलते 8 कैदी पैरोल पर रिहा
नई टिहरी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य स्तरीय हाई पावर कमेटी व विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागार नई टिहरी में निरूद्ध 6 विचाराधीन कैदी व 2 सिद्धदोष बंदियों को 90 दिनों की पैरोल पर रिहा किया है। सिद्धदोष बंदियों में मुज्जफरनगर के हरीश त्यागी व टिहरी के सिलोगी निवासी हिक्मत सिंह और विचाराधीन कैदियों में बौराड़ी के लक्ष्मण चमोली, नरेंद्रनगर के अभिषेक कंडारी, आगराखाल के आदित्य रावत, देहरादून के सारांश वर्मा, देहरादून के गोपाल लसियाल व टिहरी सारज्युला पट्टी निवासी बुद्धी लाल को 90 दिनों की पैरोल पर कोविड को देखते हुये रिहा किया गया है। यह जानकारी देते हुये सिविल जज अशोक कुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय की गठित राज्य हाई पावर कमेटी की संस्तुति पर जिला जज न्यायालय ने अंतरिम ज़मानत पर 3 माह के लिए कोविड के कारण रिहा किया है। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी ने जेल में पैनल अधिवक्ता मृदुला जैन से इन कैदियों की सहायता करवाई है।