ऋषिकेश से तपोवन के बीच बनेगी 8 किमी लंबी टनल
देहरादून। बदरीनाथ हाईवे पर ऋषिकेश से तपोवन के बीच चारधाम यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय इस क्षेत्र में आए दिन लगने वाले जाम को देखते हुए आठ किमी लंबी टनल बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इससे यात्रा सुगम होने के साथ ही यात्रियों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। दरअसल, चारधाम यात्रा के लिए केंद्र सरकार ने ऑल वेदर रोड के तहत चारधाम की सड़क को डबल लेन किया है। लेकिन तीर्थ यात्रियों की लगातार बढ़ने की वजह से ऑल वेदर के कई हिस्सों में जबरदस्त जाम की स्थिति पैदा हो रही है। इसे देखते हुए अब लगातार बाईपास और टनल योजनाओं की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इसी को देखते हुए पहले ऋषिकेश में बाईपास निर्माण की परियोजना को मंजूर किया गया। करीब 1500 करोड़ की इस परियोजना के तहत नेपालीफार्म से ढालवाला तक एलिवेटेड रोड और टनल बाईपास का निर्माण किया जाना है। इसकी डीपीआर तैयार कर मंजूरी के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजी गई है। इसके बाद अब इस बाईपास को विस्तार देते हुए फेज टू में ढालवाला से तपोवन के कुछ आगे नीरगट्टू तक आठ किमी टनल का निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय इस परियोजना की फिजिबिलिटी के लिए जल्द सर्वे कराने जा रहा है।
800 करोड़ आएगा टनल पर खर्चा:
ढालवाला से तपोवन तक टनल के निर्माण पर करीब आठ सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह परियोजना केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए खासी कारगर होगी। दरअसल जिस क्षेत्र में इस टनल का निर्माण कराया जा रहा है वहां पर वाहनों का भारी दबाव है। ऋषिकेश की ज्यादातर राफ्टिंग और योगा साइट इसी क्षेत्र में हैं और इस वजह से सामान्य समय में भी यहां वाहनों का भारी दबाव रहता है। लेकिन बाईपास बन जाने के बाद चारधाम यात्रियों की राह आसान हो जाएगी और उन्हें जाम से निजात मिल जाएगी। यात्रा सीजन में आवागमन में सुविधा होगी।
चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए ढालवाला से तपोवन के समीप तक एक टनल बनाने की योजना है। जल्द ही इस टनल के लिए सर्वे का काम शुरू किया जाएगा। यह एक तरह से ऋषिकेश बाईपास का विस्तार होगा और इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। – दयानंद, मुख्य अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग