8 माह बाद खुले निजी विद्यालय
पिथौरागढ़। मार्च माह से बंद पड़े नगर के पब्लिक स्कूल मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए खुल गए। लंबे समय बाद स्कूल पहुंचे बच्चे गदगद दिखे। दीप पर्व अवकाश के चलते विद्यालयों में उपस्थिति 50 फीसद से कम रही। सरकार ने दो नवंबर को स्कूल खोलने के आदेश करा दिए थे, लेकिन सरकार द्वारा तय की गई शर्तो के चलते पब्लिक स्कूल संचालक पशोपेश में थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी से विभिन्न मसलों पर हुई चर्चा के बाद पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने 17 नवंबर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया था। मंगलवार को स्कूल खुल गए। सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की गई। कक्षाओं को सैनिटाइज करने के साथ ही विद्यार्थियों को उचित दूरी पर बैठाकर अध्यापन कराया गया। विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगादत्त जोशी और सचिव नवीन कोठारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रधानाचार्यो से कोविड-19 के मानकों का पूरी तरह पालन करने को कहा। मानस एकेडमी में निदेशक डा.अशोक कुमार पंत, प्रधानाचार्य मीनू भट्ट ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। निदेशक डा.पंत ने शिक्षकों से कहा कि वे कोविड-19 मानकों के पालन में किसी तरह की ढिलाई न बरतें। विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही अभिभावकों के सहमति पत्र भी लिए गए। पहले दिन विद्यार्थियों को दी गई बोर्ड परीक्षाओं की जानकारी पिथौरागढ़º आठ माह बाद विद्यालय पहुंचे हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ पहले दिन बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में जानकारी दी गई। शिक्षकों ने इस वर्ष परीक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यकम के बारे में विद्यार्थियों को बताया। नगर के लगभग डेढ़ दर्जन विद्यालयों में अपराह्न ढाई बजे तक कक्षाएं संचालित हुई। पहले दिन उपस्थिति कम रही। प्रबंधकों ने बताया कि दीप पर्व के चलते अधिकांश विद्यार्थी अपने गांव गए हुए हैं। बुधवार से विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।