8 अक्तूबर को गौरीकुंड में होगी कोरोना सैम्पलिंग
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर गुरुवार 8 अक्टूबर को गौरीकुंड में घोड़े-खच्चर स्वामियों के साथ ही हाकर्स की कोविड-19 सैंपलिंग की जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गौरीकुंड में परीक्षण टीम भेजने के निर्देश दिए हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ रमेश सिंह नितवाल ने बताया कि केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर संचालित घोड़े-खच्चर व्यवसायी सबसे अधिक यात्रियों के संपर्क में आते हैं उनका कोविड-19 परीक्षण किया जाना जरूरी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर गौरीकुंड के घोड़ा-खच्चर पड़ाव में परीक्षण टीम द्वारा सैंपलिंग की जाएगी। उन्होंने सभी घोड़ा-खच्चर व्यवसायियों से 8 अक्टूबर को निर्धारित स्थान पर कोरोना सैम्पलिंग कराने की अपील की है।