केवी पौड़ी के 8 खिलाड़ी नेशनल के लिए चयनित
जयन्त प्रतिनिधि :
पौड़ी : केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से खेली गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले केंद्रीय विद्यालय पौड़ी के आठ छात्र-छात्राओं को नेशनल प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया गया है। खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर स्कूल की प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों और अभिभावकों ने खुशी जताई है।
विद्यालय संगठन की ओर से देहरादून में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में केवी पौड़ी के खिलाड़ियों ने 28 पदक जीते थे। जिसमें 10 गोल्ड, 13 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल थे। प्रधानाचार्य अनिता बिष्ट ने बताया कि केवी पौड़ी के 8 खिलाड़ी अब नेशनल प्रतियोगितओं में हिस्सा लेंगे। बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगितओं में भूमिका, याचिका, सोनाक्षी, मीनाक्षी, श्रेया, आशीष रावत, जबकि बैडमिंटन में मुकुल भंडारी और अनय रावत का चयन हुआ है। बताया कि नेशनल गेमों को लेकर स्थान और तिथि बाद में तय होगी।