जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : जनपद चमोली के विकासखंड नारायणबगड़ के न्याय पंचायत जाख पटायूं के चोपता क्षेत्र में गुरुवार को जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में कुल 351 ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर विभिन्न विभागीय स्टॉलों से सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की एवं सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर के दौरान कुल 80 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 60 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष 20 शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया संबंधित विभागों के स्तर पर प्रगति पर है।
शिविर में प्राप्त शिकायतों में प्रमुख रूप से पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सड़कों की स्थिति तथा कृषि फसलों को बंदर, लंगूर एवं जंगली सूअरों से हो रहे नुकसान से संबंधित समस्याएं शामिल रहीं। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर विधायक थराली भूपाल राम टम्टा, ब्लॉक प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इसी क्रम में विकासखंड ज्योतिर्मठ के न्याय पंचायत द्वीगतपोंण के टगणीतल्ली में उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ की अध्यक्षता में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 185 लाभार्थियों ने विभागीय सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ उठाया। शिविर के दौरान कुल 18 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री रामचंद्र गौड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।