बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898 एडी के कलेक्शन में 80 प्रतिशत का उछाल
नाग अश्विन निर्देशित और प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ जैसे बड़े कलाकारों से जी कल्कि 2898 एडी अपने सातवें सप्ताह में भी बरकरार है. यह पिछले सप्ताह शाहरुख खान की जवान को पछाडक़र भारतीय सिनेमा की चौथी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई. कल्कि 2898 एडी स्वतंत्रता दिवस वीकेंड तक अपनी रिलीज का आनंद लेने जुटी हुई है. सैकनिलक के अनुसार, फिल्म ने अपने सातवें शनिवार को लगभग 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी और 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की. कल्कि 2898 एडी का कुल कलेक्शन अब 643.36 करोड़ रुपये हो गया है. उम्मीद है कि रविवार को फिल्म की झोली में एक करोड़ और जुड़ जाएंगे.
स्वतंत्रता दिवस कल्कि 2898 एडी के लिए मुश्किल होगा, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में आ रही हैं- पहली श्रद्धा कपूर की स्त्री 2, जॉन अब्राहम की वेदा और अक्षय कुमार की खेल खेल में. तीनों फिल्मों में से स्त्री 2 ने पहले ही एडवांस बुकिंग में बढ़त हासिल कर ली है और सबसे ज्यादा स्क्रीन भी ले ली हैं.
कल्कि 2898 एडी पहले से ही कम स्क्रीन पर चल रही है. नई फिल्मों की रिलीज होने से प्रभास की फिल्म पर असर पड़ेगा. हालांकि फिल्म वर्तमान में 650 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए के लिए तैयार है. खबर है कि कल्कि 2898 एडी महीने के अंत तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी. इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन मुख्य भूमिका में है. वहीं, मेकर्स फिल्म के सीक्वल के काम में लगे हुए हैं.
००