भूस्खलन से 80 सड़कें ठप, 101 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित, इस दिन भारी बारिश का अलर्ट
शिमला ,(एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह तक जगह-जगह भूस्खलन के चलते 80 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। सबसे ज्यादा 32 सड़कें कुल्लू जिले में ठप रहीं। चंबा में 18, मंडी 15 और शिमला में 11 सड़कें ठप हैं। इसके अलावा प्रदेश में 101 बिजली ट्रांसफार्मर व 27 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं। वहीं, मंडी जिले के सराज में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैंशला के अंतर्गत भेंचडी गांव की खड्ड में बीते दिनों बादल फटने से दो पैदल चलने योग्य पक्के पुल, आधा दर्जन घराट, पेयजल पाइपलाइन, सड़कें, खेत और रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए। पुल बह जाने से खड्ड को पार करने के लिए स्कूली बच्चों समेत लोंगो को लगभग दो किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। बादल फटने के बाद खड्ड का जल स्तर बहुत अधिक बढ़ा है। लोगों ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि खड्ड पर पुल का निर्माण किया जाए व रास्तों व सड़क को जल्द बहाल किया जाए। स्थानीय लोगों की नकदी फसलें भी सड़क बहाली के बिना खेतों में सड़ रही हैं।
आने वाले दिनों में कमजोर पड़ेगा मानसून, 28 अगस्त को भारी बारिश
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से शुक्रवार सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 28 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। हालांकि राज्य के मध्य पहाड़ी छिटपुट भागों में 31 अगस्त तक हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है। जबकि 28-29 अगस्त को कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन,सिरमौर, ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर के कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है। सितंबर के पहले सप्ताह में वर्षा गतिविधि घटने की संभावना है। पिछले सप्ताह के दौरान प्रदेश में मानसून सामान्य रहा। राजधानी शिमला व आसपास भागों में आज सुबह से धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं। 24 घंटों के दौरान नाहन में 45़8, नयनादेवी 18़0 और धर्मशाला में 8़2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 16़5, सुंदरनगर 21़2, भुंतर 20़4, कल्पा 12़8, धर्मशाला 19़2, ऊना 24़6, नाहन 22़1, केलांग 10़2, पालमपुर 18़5, सोलन 19़6, मनाली 14़8, कांगड़ा 23़5, मंडी 22़3, बिलासपुर 24़0, हमीरपुर 22़8, चंबा 21़5, डलहौजी 17़3, कुफरी 15़6, रिकांगपिओ 17़4, पांवटा साहिब 25़0 और कसौली में 18़0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
00