पेमेंट क्रेडिट का फर्जी एसएमएस भेज 80 हजार ठगे
चम्पावत। चम्पावत कोतवाली में पेमेंट क्रेडिट का फर्जी एसएमएस भेजकर एक साइबर ठग ने युवक को 80 हजार रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित शख्स ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया है। चम्पावत मुख्यालय में अनलाइन ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि साइबर ठग ने उसे मोबाइल पर फोन कर कहा कि उसकी मम्मी बीमार है। वह खाते में रुपये भेज रहा था। तभी खाता नंबर गलत होने से 80 हजार रुपये उसके खाते में आ गए हैं। इसी दौरान ठग ने चालाकी दिखाते हुए पीड़ित के बैंक खाते में 80 हजार रुपये क्रेडिट होने का एसएमएस भी पीड़ित युवक के नंबर पर भेज दिया। जिससे पीड़ित को अपने बैंक खाते में धनराशि क्रेडिट होने का विश्वास हो गया। बिना एंकाउंट चेक किए पीड़ित ने जल्दबाजी में 80 हजार रुपये वापिस यूपीआई के माध्यम से ठग को डाल दिए। बाद में ठगी एहसास होने पर बुंगाख्याली गांव निवासी शिकायतकर्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर ठगी करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।