टीएचडीसी में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन में 815 लोग लाभान्वित
नई टिहरी। केंद्रीय ऊर्जा मत्रांलय के निर्देश पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को द्वितीय चरण का वैक्सीनेशन किया। जिसमें 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर की आयु के वर्ग के कार्मिकों, उनके परिवार के सदस्यों, संविदा कर्मियों, उपनल पर कार्यरत कार्मिकों, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के परिवार के सदस्यों के साथ ही भागीरथीपुरम व बागी के दुकानदारों व उनके आश्रितों में 815 लोगों को लाभान्वित किया गया। टीएचडीसी ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन कृष्णा मेडिकल सेन्टर देहरादून के सहयोग से टिहरी परियोजना एवं कोटेश्वर परियोजना के लिए कोविड गाईडलाइन का पालन करते हुए बहुउद्देशीय भवन भागीरथीपुरम में किया गया। जिसमें आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यों को भी कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज का लाभ लिया गया। टीकाकरण में कार्यरत कार्मिकों, उनके परिवार के सदस्यों, दुकानदारों, परिवार के सदस्यों तथा आस-पास के ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से टीकाकरण में भाग लिया। टीकाकरण के लिए सभी कर्मचारी संगठनों सहित कर्मचारियों, स्थानीय व्यापारियों व आस-पास के ग्रामीणों ने टीएचडीसीआईएल प्रबन्धन का आभार व्यक्त करते हुये आयोजन स्थल में प्रदान की गयी सुविधाओं की सराहना की। टीकाकरण अभियान आयोजन किये जाने पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने कहा की इस महामारी से बचाव के लिए सभी को इस टीकाकरण का लाभ लेना चाहिए। जिससे की लोग इस कोरोना महामारी से अपना बचाव कर सके। उन्होंने टीकाकरण के लिए उच्च प्रबन्धन का आभार जताया। टीकाकरण अभियान का संचालन अपर महाप्रबंधक एचआर बीके सिंह व डा प्रमोद कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुआ। टीकाकरण को सफल बनाने में डा नमिता डिमरी, डा नवनीत किरन, डा एसपी चौधरी, डा ऐंड्रयुज प्रसाद, डा श्रेया पुरोहित, डा प्रियंका कुमांई, सरला डबराल, अमित रतूड़ी, गणेश बहुगुणा, चंद्रवीर सिंह नेगी, अरविंद सिंह, गणेश, सुरेश, सुभाष चौहान, शुभम तोपवाल, अंजू, नीलम, शिवानी, जन संपर्क अधिकारी मनवीर सिंह नेगी आदि ने सहयोग प्रदान किया।