पीएम आवास योजना में 824 परिवारों को मिलेंगे आशियाने
काशीपुर। निम्न आय वर्ग के परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की योजना के तहत औद्योगिक अस्थान महुवाखेड़ागंज में 824 आवास बनाए जाएंगे। 15 फरवरी तक इस योजना के लिए पात्र आवेदन कर सकेंगे। पीएम आवास योजना के तहत पहले चरण में उत्तराखंड में कुल नौ योजनाएं स्वीत की गईं थी। इनमें से अधिकांश योजनाओं पर समय से काम शुरू नहीं हो सका है। कई योजनाएं भूमि संबंधी विवादों में फंसने के कारण निरस्त करनी पड़ीं। दूसरे चरण में 14 योजनाएं प्रस्तावित हैं। इन योजनाओं के संचालन का जिम्मा आवास विकास परिषद को सौंपा गया है। इनका उद्देश्य बढ़ती आवासीय जरूरतों को पूरा करना है। फरवरी माह के अंत में किसी भी दिन लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लग सकती है। इससे पूर्व ही योजनाओं के लिए पात्र आवेदन कर सकते हैं। औद्योगिक अस्थान महुआखेड़ागंज में 824 आवास बनाए जाने हैं। इसके लिए पात्रों का चयन किया जा रहा है। इससे औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर परिवारों के सिर पर छत आने की उम्मीद जागी है।