जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले को 842 के सापेक्ष 829 लोगों को आवास मिल गया है।
परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 23-24 में 842 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष अभी तक 829 प्रधानमंत्री आवासों कार्य पूरा हो चुका है। बताया कि लाभार्थियों का आवास स्वीकृत होने पर प्रथम किस्त 60 हजार, लेन्टल लेवल का निरीक्षण फोटो ग्राफ आवास सॉफ्ट अपलोड होने के बाद द्वितीय किश्त 40 हजार व आवास पूर्ण होने पर 30 हजार की तृतीय किश्त जारी की जाती है। बताया कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री घोषणा की धनराशि प्रति लाभार्थी को रसोईघर के उपयोग के लिए 6 हजार की धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती हैं।