श्रीनगर व चौबट्टाखाल बिस के लिए 83 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकसभा चुनावों के लिए पौड़ी जिले के दूरस्थ पोलिंग बूथों के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई। कंडोलिया मैदान पौड़ी से श्रीनगर और चौबट्टाखाल की 83 पालिंग पार्टियां रवाना हुई। पौड़ी विधानसभा की सभी पोलिंग पार्टी 18 अप्रैल को रवाना होंगी। इस दौरान कर्मचारियों की स्वास्थ्य की जांच भी की गई।
बुधवार को कंडोलिया मैदान से विधानसभा श्रीनगर की 41 व चौबट्टाखाल की 42 पोलिंग पार्टियों रवाना हुई। वहीं, 18 अप्रैल को रवानगी होने वाली पार्टियों को निर्वाचन किट वितरित की गई। प्रेक्षक पीयूष समारिया व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी मतदान कर्मचारियों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया कराने के निर्देश दिए। कहा कि इवीएम व वीवीपैट मशीन को सुरक्षित ले जाए। इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मचारियों के लिए बन रहे भोजन स्थल, पोस्टल बैलट कक्ष का निरीक्षण भी किया। कहा कि मतदान टीम अधिक से अधिक व समय पर मतदान करवाएं।