श्रीनगर गढ़वाल : मुस्लिम समाज श्रीनगर द्वारा गुरुवार को जामा मस्जिद परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह से ही रक्तदान करने के लिए लोगों का पहुंचना दोपहर तक जारी रहा। बेस अस्पताल श्रीनगर के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सतीश ने बताया कि शिविर में पहुंचे युवक और युवतियों ने 85 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान स्टोरेज की समस्या होने पर रक्तदान करने के लिए इच्छुक 50 लोग रक्तदान करने से वंचित भी रहे। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष के.एन. मेठानी, परवेज अहमद, प्रदीप तिवाड़ी, दिनेश असवाल, वासुदेव कंडारी, हिमांशु अग्रवाल आदि उपस्थित थे। (एजेंसी)