चमोली : गैरसैंण के आदिबदरी तहसील लंगटाई गांव के टैक्सी चालक देवेंद्र सिंह ने थाना गैरसैंण में साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया, जिसमें ठग ने खुद को एक सरकारी विभाग का का दीवान बताकर परिचित के बीमार होने का बहाना बनाया और मदद की गुहार लगाई। देवेंद्र ने शाम को अपने खाते से 85 हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से ठग के खाते में भेज दिए। इसके बाद रकम वापस नहीं आई। उन्होंने साइबर वित्तीय हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। (एजेंसी)