हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे 8599 छात्र

Spread the love

रुद्रप्रयाग। शिक्षा विभाग हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन संपंन कराने की तैयारियों में जुट गया है। जनपद के 69 परीक्षा केंद्रों पर इस बार हाईस्कूल व इंटर के कुल 8599 बोर्ड परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। राइंका रतूडा के सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने परीक्षा के लिए तैनात किए गए केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया कि आगामी 16 मार्च से शुरू होने वाली हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए जो तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं, वह सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए उत्तराखंड विद्यालयी परिषद के गाइडलाइन एवं दिशा-निर्देश को सभी केंद्र व्यवस्थापक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भली-भांति अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई एवं लापरवाही न बरती जाए। बताया कि परीक्षा परिसर के अंदर मोबाइल फोन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी छात्र एवं परीक्षा में तैनात शिक्षकध्अधिकारी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे। इसके साथ ही प्रश्न पत्रों की सुरक्ष एवं रख-रखाव की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। जिससे पुलिस कंट्रोल रूम से आपसी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *