आईआईएम के 13 छात्र-छात्राओं समेत 86 कोरोना संक्रमित
काशीपुर। आईआईएम के 13 छात्र-छात्राओं समेत बैंक अफ बड़ौदा के पांच, पंजाब नेशनल बैंक के चार कर्मचारी सहित 86 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों बैंक की शाखाओं को ग्राहकों के लिये बंद कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को होम आइसोलेट कर दिया है। 18 जनवरी को कुंडेश्वरी स्थित आईआईएम के 13 छात्र-छात्राओं, बैंक अफ बड़ौदा के पांच, पंजाब नेशनल बैंक के चार, पलीटेक्निक की एक छात्रा, एक फूड कंपनी के चार कर्मचारियों समेत अन्य लोगों ने एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में आरटीपीसी आर जांच कराई थी। 20 जनवरी को आई रिपोर्ट में 86 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पजिटिव पाई गई है। कोरोना नोडल अधिकारी ड़ अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। इससे पहले भी आईआईएम के छात्र-छात्रायें पजिटिव आ चुके हैं।