जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लॉक के 86 नव निर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधानों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। मंगलवार को ब्लॉक सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासनादेशों के अनुसार मंगलवार को कल्जीखाल ब्लॉक के सभी 86 नव निर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा न्याय पंचायत दिवाई के अंतर्गत कुछ ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत प्रधान निर्वाचित हुए लंबा समय हो गया था, लेकिन ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्वाचित न होने से ग्राम पंचायत प्रधान शपथ ग्रहण नहीं कर पाएं। जिस कारण ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान अस्तित्व में नहीं आ सके। आखिर चार माह के बाद मंगलवार को विधिवत ग्राम पंचायत प्रधानों को संवैधानिक अधिकार मिल गए है। ज्ञात हो कि विकासखंड कल्जीखाल में 87 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत डांगी में उप चुनाव में भी किसी ने नामांकन नहीं किया। ग्राम पंचायत डांगी की पिछड़ी जाति आरक्षित महिला सीट परिवर्तन नहीं की गई है। जिस कारण ग्राम पंचायत डांगी में आज भी प्रधान का पद रिक्त है।