आरएफसी गोदाम से 86 कुंतल काली चीनी लौटाई
हल्द्वानी। राशन कार्ड धारकों को सस्ते दामों में मिलने वाली चीनी को काला करने की कवायद शुरू हो गई है। बीते कुछ रोज पूर्व ऊधमसिंह नगर के बाजपुर चीनी मिल से हल्द्वानी आरएफसी गोदाम में 86 कुंतल यानी 172 कट्टे काली चीनी पहुंची। जांच में चीनी की खराब गुणवत्ता मिलने के बाद आरएफसी कुमाऊं ने चीनी मिल से जांच पूरी होने तक खरीद पर रोक लगा दी है। इसके अलावा पहाड़ों को भेजी गई चीनी के भी जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। हल्द्वानी आरएफसी गोदाम के विपणन निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया राशन कार्ड धारकों को मिलने वाली चीनी काली आने की सूचना प्राप्त हुई। बीते शनिवार को ऊधमसिंह नगर के बाजपुर चीनी मिल से छह ट्रकों में चीनी आरएफसी गोदाम पहुंची। इनकी जांच की गई तो 86 कुंतल (172 कट्टों) में काली चीनी मिली। इससे पहले नैनीताल, बागेश्वर, हल्द्वानी भी भेजी जा चुकी थी। चीनी की गुणवत्ता खराब मिलने के बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना आरएफसी कुमाऊं को दी। जिसके बाद 86 कुंतल चीनी को वापस कर दिया गया है। इसके बाद आरएफसी कुमाऊं ललित मोहन रयाल ने जब तक चीनी की जांच नहीं हो जाती है तब तक बाजपुर चीनी मिल से खरीद पर रोक लगा दी है। इस चीनी मिल से करीब साढ़े तीन हजार कुंतल की और चीनी खरीद होनी है। इसके अलावा अन्य मिलों से भी चीनी खरीदी जा रही है। गोदाम से सही चीनी की जांच कर सस्ता गल्ला दुकानदारों को बांटी जा रही है।