जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विमला कुंदन सेवाग्राम ट्रस्ट की ओर से बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 88 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान आमजन को भी रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया।
रविवार को आयोजित शिविरि में बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीराज सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता की स्मृति में यह रक्तदान शिविर लगवाया है। रक्तदान शिविर का सफल संचालन विमला कुंदन सेवाग्राम ट्रस्ट व अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सहयोग से किया गया। अभियान के दौरान लोगों को रक्तदान के फायदें भी बताए गए। कई बार रक्तदान कर चुके दलजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से हम जरूरतमंद को नया जीवन दे सकते हैं। संसार में सबसे बड़ा दान रक्तदान ही है। इस मौके पर सीनियर रेजिडेंट डा.प्रदीप बनर्जी, मेघा तोमर, नफत नदीम, राम प्रसाद, मोहन लाल भट्ट, अमित कुमार, राहुल, विनोद आदि मौजूद रहे। वहीं, राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में भी लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी व पुलकित मैमोरियल हास्पिटल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 49 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर रोहित बत्ता, आशीष अग्रवाल, मनीष लूथरा, हुकुम सिंह नेगी, प्रशांत रस्तौगी आदि मौजूद रहे।