ज्यादा छात्र संख्या वाले विद्यालयों में समायोजित किए 89 शिक्षक
रुद्रपुर। जिले के सभी विकासखंडों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग ने ज्यादा छात्र संख्या वाले विद्यालयों में 89 शिक्षक समायोजित किए हैं। जिले में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या कुल 771 है। इनमें एक शिक्षक के सहारे करीब 82 विद्यालय चल रहे हैं। प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ज्यादा छात्र संख्या वाले विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए जुटा है। इसके तहत विभाग ने ज्यादा छात्र संख्या वाले विद्यालयों में 89 शिक्षक समायोजित किए हैं। इनमें सितारगंज में 7, खटीमा में 14, जसपुर में 14, गदरपुर में 13, रुद्रपुर में 12, बाजपुर में 5 तथा काशीपुर में 24 शिक्षक समायोजित किए हैं। समायोजित किए गये शिक्षक कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में कार्यरत थे। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को सहायक अध्यापकों की नियुक्ति संबंधी काउंसिलिंग की जाएगी। काउंसिलिंग के बाद जिले को 309 शिक्षक और मिल जाएंगे।