बारिश से जिले में 9 ब्रांच सड़कें बंद
रुद्रप्रयाग। जिले में सोमवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश से 9 ब्रांच सड़कें बंद हो गई है। सावन का पहला सोमवार होने के कारण लोग बड़ी संख्या में शिव मंदिरों की ओर आते हैं किंतु कई सड़कों के बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर, सुबह बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे भी बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार को जिले में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। जिससे जिले की तिमली मरोड़ा किरोड़ा, छेनागाढ़ उछोला, गुप्तकाशी कालीमठ, अंदरगड्डी धारतोंदला, तोणीधार पेलिंग, कौन्था तेवड़ी कलई, मस्तूरा दिलमी करोखी, भौंसाल कुंडा दानकोट, मोहनखाल क्यूंजा भीरी आदि ब्रांच सड़कें बंद हो गई। जबकि दोपहर बाद भी कुछ अन्य सड़कों के बंद होने की सूचनाएं मिलती रही। स्थानीय निवासी पंकज नेगी, सुरेंद्र सिंह, कालीचरण रावत आदि ने कहा कि भारी बारिश से कई सड़कें बंद हो गई है जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही है। प्रशासन और संबंधित विभागों को शीघ्र सड़कें खोलनी चाहिए। इधर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि सभी बंद सड़कों को खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं। अधिकांश पर काम चल रहा है। वहीं दूसरी ओर सुबह बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे भी बंद रहा जो कुछ देर बाद खोल दिए गए है।