मां सन्यासणी का 9 दिवसीय महायज्ञ शुरू
रुद्रप्रयाग : कमेड़ा गांव की आराध्य देवी मां संन्यासणी की पूजा अर्चना के साथ महायज्ञ और देवी भावगत शुरू हो गया है। देवी गांव का भ्रमण कर मंदिर में पहुंची। 25 साल से बंद हवनकुंड को खोला गया। यहां मौजूद हवन की राख को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। इसके बाद विधिवत महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। देवी का मंदिर में पहुंचने पर भक्तों ने भव्य स्वागत किया। जनपद के कमेड़ा गांव सहित क्षेत्र में माहौल भक्तिमय हो गया है। (एजेंसी)