सत्यापन न करवाने वालों से 90 हजार जुर्माना वसूला
नई टिहरी : नरेंद्रनगर थाना पुलिस ने सोमवार को वृहद सत्यापन अभियान चलाते हुए 9 मकान मालिकों और प्रतिष्ठान स्वामियों का चालान करते हुए 90 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला। थानाध्यक्ष जीडी भट्ट ने बताया कि पुलिस की ओर से लगातार जागरूकता अभियान और हिदायत के बावजूद कई लोगों ने अभी तक किराएदारों और दुकान, रेस्टोरेंट, होटलों में कार्य करने वालों का सत्यापन नहीं कराया है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान थाना क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करने वाले 9 मकान मालकों और प्रतिष्ठान स्वामियों पर 10-10 हजार कुल 90 हजार रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी लोग सत्यापन करा लें। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम में एसएसआई डीपी काला, एसआई कविता बत्र्वाल, शिवराम एसआई पंकज घनशाला, अर्जुन सिंह और शुभम शामिल थे। (एजेंसी)